भाजपा ड्रामा कर रही है : सुधीर कुमार पप्पू
पाकिस्तानी नागरिक को बाहर निकालना केंद्र सरकार का विषय
जमशेदपुर। समाजवादी चिंतक एवं वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तानी विदेशी नागरिक को लेकर वे ड्रामेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता उन राज्यों में पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित कर राज्य से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं जहां-जहां कांग्रेस, झामुमो, तृणमूल कांग्रेस अथवा वामपंथियों का शासन है।
हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात में इनका यह कार्यक्रम नहीं चल रहा है। वास्तव में बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर जनमानस के बीच भारतीय जनता पार्टी यह धारणा बनाना चाहती है कि विपक्षी शासन वाले प्रदेशों में पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं और उन्हें यहां संरक्षण दिया जा रहा है।
जबकि नागरिकता एवं विदेशी नागरिक के भारत प्रवेश का विषय संघ सरकार अर्थात केंद्र सरकार का है। वहीं विदेशी नागरिकों को देश की सीमा से बाहर निकल सकती है राज्य सरकार नहीं। सुधीर पप्पू ने सवाल दागते हुए कहा कि सीमा पर हमारी सेना तैनात है और ऐसे में पिछले 11 साल से कैसे विदेशी नागरिक भारतीय जमीन पर कदम रख रहे हैं? यदि वे प्रवेश कर रहे हैं तो इसके लिए पूर्ण रूपेण केंद्र की भाजपानीत नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है?
एक बार फिर सुशील कुमार पप्पू ने निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि झारखंड में पहचान हो जाती है तो क्या राज्य सरकार उनको राज्य की सीमा से बाहर भेज सकती है? क्या संविधान में राज्य सरकार को अधिकार है ऐसे नागरिकों को राज्य से बाहर करे? यदि उसने बाहर भी किया तो भारत देश की सीमा से उन्हें बाहर कौन निकालेगा निश्चित यह काम भारत सरकार कर सकती है दूसरा कोई नहीं। वास्तव में पहलगाम नृशंस हत्या प्रकरण में पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किरकिरी हो रही है और उससे ध्यान बांटने के लिए झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बंगाल, केरल और कर्नाटक में भाजपा ड्रामेबाजी कर रही है? बिहार में भाजपा का यह अभियान क्यों नहीं चल रहा है? देश की जनता को बताया जाना चाहिए।