ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लगभग सभी पार्टियों ने पहले चरण के मतदान के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसके तहत उम्मीदवारों के साथ साथ उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के अलावा सीधे लोगों से जनसंपर्क बढ़ा दिया है। गौतमबुद्ध नगर जनपद में पहले चरण में चुनाव होने हैं, यहां विधानसभा की तीन सीटें हैं। जिनमें नोएडा, दादरी और जेवर शामिल हैं। ये तीनों सीटें महत्वपूर्ण हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से नोएडा से पंकज सिंह, जेवर से धीरेंद्र सिंह और दादरी से तेजपाल नगर को प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने समर्थन जुटना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जेवर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह के भतीजे शशांक सिंह ने बिलासपुर कस्बे में हो रहे मैच में आकर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि विश्वजीत शर्मा के माध्यम से देवता, जुनेदपुर और बिलासपुर गांव के युवाओं को सम्मानित किया और दोनों टीमों को 11 हजार रुपए दिए। वहीं, मंडी श्याम नगर में आकर उन्होंने विश्वजीत शर्मा के साथ एक दुकान का भी उद्घाटन किया और लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि विश्वजीत शर्मा ने लोगों को जागरूक भी किया और ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाने के लिए ठाकुर धीरेंद्र सिंह का ही विशेष योगदान है। आने वाले दिनों में यहां बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यह एरिया विकास के क्षेत्र में भी आगे होगा। इस मौके पर यतेंद्र भाटी, बृजेश प्रधान, सोनू कैप्टन, रोहित गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि विश्वजीत शर्मा ने किया जनसंपर्क
Previous Articleतमिल अभिनेता धनुष का टूट गया ऐश्वर्या रजनीकांत से पुराना 18 साल पुराना पति -पत्नी का रिश्ता
Next Article बीएसएनएल उपभोक्ता परेशान