गिरिराज सिंह होंगे बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. राजनीतिक दलों का सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने बिहार में भी अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की संसदीय सीट नवादा एलजेपी के खाते में चली गई है. इस वजह से गिरिराज सिंह नवादा के बदले बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.
वहीं, बीजेपी के 6 सांसदों का पत्ता साफ हो गया है. सूत्रों के अनुसार गोपालगंज से जनक राम, बाल्मीकि नगर से सतीश चंद्र दुबे, पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा, औरंगाबाद से सुशील सिंह, झंझारपुर से बीरेंद्र चौधरी और सीवान से ओमप्रकाश यादव को बीजेपी टिकट नहीं दे रही है.
बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नाम
पटना साहिब- आरके सिन्हा
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव,
महाराजगंज- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा- आरके सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- ललन पासवान
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
दरभंगा- नीतीश मिश्रा या गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी- हुकुमदेव नारायण यादव या अशोक यादव
अररिया- दिलीप जायसवाल या सैयद शाहनवाज हुसेन
बांका- पुतुल देवी,
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
मोतिहारी- राधामोहन सिंह
बेतिया- संजय जयसवाल
छपरा- राजीव प्रताप रूडी
शिवहर- रमा देवी