टाटा समूह, अंबानी एवं अन्य उद्योग जगत का आभार – भरत सिंह
कोरोना की आड़ में हो रही कालाबाजारी पर नकेल कसे जिला प्रशासन – भरत सिंह
जमशेदपुर 6 मई – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन का ध्यान कोरोना की आड़ में चल रही कालाबाजारी की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व इस कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन से जूझ रहा है जिससे निपटने के लिए दुनिया भर की सरकारें अपने-अपने तरीकों से अपने राष्ट्र एवं राज्य की जनता को बचाने का प्रयत्न कर रही है! वहीं टाटा समूह द्वारा निरंतर पूरे देश में ऑक्सीजन की पूर्ति की जा रही है! अंबानी सहित उद्योग जगत के कई लोग भी देश को कोरोना से उबारने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं! जिसका हम आभार व्यक्त करते हैं! इसी के समरूप केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के माध्यम से इस कोरोना के चैन को तोड़ने का प्रयत्न कर रही है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है! साथ ही आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है! बावजूद इसके कई लोग इस वैश्विक महामारी का फायदा उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं! कई गोदाम मालिक तय सीमा से ज्यादा अनाजों का भंडार इकट्ठा कर दामों में वृद्धि कर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं, कई दुकान मालिक लॉकडाउन नियमों को तोड़ते हुए चोरी छुपे दुकान खोलकर अधिक दामों पर सामान बेच रहे हैं जिससे आम जनता के मन में प्रशासन के विरुद्ध असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है! इसलिए हम राज्य सरकार से इस कालाबाजारी को रोकने की मांग करते हैं साथ ही हमें कोरोना से बचाने में जुटे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भी हमारी दिल से सेवा किया! हम आम जनता से भी निवेदन करते हैं कि वे राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करें अन्यथा हालात काबू से बाहर होने पर हमें और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है!