रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय प्लस टू आदर्श हाई स्कूल में शुक्रवार को देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्व राजेन्द्रबाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया। हेडमास्टर महेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी हुई जिसमें हरेराम प्रसाद, दीप नारायण मुखिया, नसीम अहमद, अमित कुमार और सुरेश प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अपने संबोधन में डा राजेन्द्र प्रसाद को बिहार के गौरव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शानदार वकालत छोड़कर खुद को चंपारण सत्याग्रह को समर्पित कर दिया । उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने आप को झोंक दिया। वक्ताओं ने संविधान सभा के अध्यक्ष और राष्ट्रपति के रूप में उनकी प्रतिभा एवं सेवा का की चर्चा की।