बिरसानगर पुलिस को मिली एक और कामयाबी
बच्चा चोर गिरोह की सरगना ज्योति कौर गम्हरिया से गिरफ्तार
बिरसा नगर थाना प्रभारी राजेश झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की छापेमारी
बिरसा नगर पुलिस ने बच्चा चोरी कर उसे ₹100000 में बेचने वाली शातिर महिला ज्योति कौर को गम्हरिया से गिरफ्तार कर लिया है। अपनी पहचान छुपा कर ज्योति कौर गम्हरिया में एक किराए का मकान लेकर रह रही थी, उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बच्चा चोरी कर उसे बेचने के मामले का प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी बिरसानगर राजेश झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना के बाद ही बच्चा को सिदगोडा सूर्य मंदिर के पास रहने वाली आशा देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया था, और उसके पास से बच्चा भी बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने आशा देवी को कोर्ट में प्रस्तुत कर पहले ही जेल भेज चुकी है ,जानकारी हो कि आशा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि बिरसानगर की ज्योति कौन है. उस बच्चे को ₹100000 में उसके हाथ बेच दिया था पुलिस ज्योति कौर की तलाश में थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गम्हरिया में छापेमारी की और ज्योति कौर को गिरफ्तार कर लिया आज उसका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी ,शातिर ज्योति कौर की गिरफ्तारी थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।