अभिषेक मामले में पुलिस ने बिरसानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,आरोपियों को किया गिरफ़्तार
बिरसानगर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को किया गिरफ़्तार
पिछले दिनों संडे मर्केट दिव्यांग पर हुए हमले मामले में एसएसपी के निर्देश पर और पुलिस उपाध्यक्ष सुधीर कुमार और बिरसानगर थाना
प्रभारी नेमधारी रजक की टीम ने राहुल नायक ,श्रुति नायक और युवराज दास को गिरफ़्तार किया , पुलिस टीम ने घटना में उपयोग किया गया दो मोटरसाइकिल जप्त किया
ज्ञात हो की पिछले दिनों अभिषेक सिंह को विरसा नगर जेल चर्च के पास धोखे से बुला कर अभियुक्तों ने जान से मरने की कोशिश की थी | विरसा नगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ़्तार किया
बिरसानगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध करोबारियों , अवैध शराब , भूमि माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है |