बिरसानगर हुरलुंग अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला बुलडोजर कराया गया अतिक्रमण मुक्त सरकारी जमीन
इस क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा बेचा जा रहा है करोड़ों का जमीन कोरि के भाव
और हुरलुंग मौजा में सरकारी जमीन का लगा बोर्ड हटाकर अतिक्रमण किया जा रहा है अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन का लगा बोर्ड गिरा दिया है और जमीन की घेराबंदी कर ली
विशेष सूत्रों से माने तो आस्था ट्विन सिटी का रोड बना था सरकारी फंड से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू के द्वारा बनाया गया रोड और उस पर लगा उस पर लगा गया बोर्ड गायब है किसके सहयोग से हटा सरकारी बोर्ड जांच का विषय है किसके साथ पर हो रही है आस्था ट्विन सिटी के रोड किनारे अतिक्रमण जांच की विषय सरकारी बोर्ड गायब कैसे हुआ रोड पर पार्किंग कैसे बन रही है आस्था का बगल से रोड बनाने की कोशिश की जा रही है नाला को भरकर क्या कार्रवाई होगी बस्ती वासियों का माने तो वह नाला का पानी देवस्थान का काम आता है जोकि उसको अतिक्रमण किया जा रहा है उस जगह से आस्था जुड़ी हुई है बस्ती वासियों का
प्रधानमंत्री आवास योजना के एवं आस्था ट्विन सिटी के पास बिजली विभाग के कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती है अतिक्रमण के कारण स्थिति ऐसी बनी हुई है कि इस क्षेत्र में सरकारी योजना अगर आए तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है
एक नजर प्रशासन को इधर भी देने की जरूरत मोहर दा संथाल बस्ती टिस्को का नाला को भरकर अतिक्रमण किया गया और पूरे संथाल बस्ती को अपनी दबंग ता दिखाते हुए जमीन को बेच दिया गया एक परिवार अपनी दबंग के बल पर संथाल बस्ती में अगर जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आए दिन संथाल बस्ती में जमीन को लेकर हर दिन विवाद हो रही है उस विवाद का यह कारण है कि एक बहुत बड़ा जमीन है जिसको टुकड़ा टुकड़ा कर एक ही जमीन को दो तीन आदमी को बेच दिया जाता है और बाद में उस जमीन पर जाखल के लिए जब सभी पक्ष आती है तो विवाद शुरू हो जाता है और अगल बगल वाले का सच में रहते हैं कुछ अपराधी तत्व के लोग भी आकर उस जगह भय का माहौल बनाने का प्रयत्न करते हैं इस जगह कोई अप्रिय घटना ना हो जिला प्रशासन को ध्यान आकर्षित करने की जरूरत क्योंकि जमीन विवाद को लेकर विरसा नगर में कुछ साल पहले एक वकील का अपराधियों ने हत्या कर दिया था समय रहते प्रशासन को सजग रहने ……