उड़ान भरते ही विमान से टकराया पक्षी, इंडिगो की फ्लाइट की भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट से पक्षी के टकराने से इसकी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ने भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान से पक्षी टकरा गया जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गईIndiGo की फ्लाइट संख्या 6E2065 ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सोमवार सुबह उड़ान भरी थी लेकिन इसके उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से पक्षी टकरा गया। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट की पेशकश की गई।
बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंडिगो की एक फ्लाइट को नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।