मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी,बेगूसराय :बरौनी प्रखंड आशा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। अध्यक्ष नीलम झा सचिव वैदेही कुमारी ने बताया की आशा एवं आशा फैंसी लेटर को कम से कम 10000 मासिक देने पूर्व का 10000 भत्ता देने, सभी आशा को सरकारी सेवक घोषित करने आशा कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा के तहत पेशन देने ,उसके सेवा निवृत्ति उपरांत 1000000 रुपया भुगतान करने ,कार्यकाल में मृत्यु के उपरांत राज सरकार की ओर से ₹400000 एवं सुरक्षा बीमा के तहत देने सहित अन्य ₹5000000 सुरक्षा बीमा देने की मांग रखी मौके पर आशा फेसिलेटर अध्यक्ष नीलम झा सचिव वैदेही कुमारी साबो देवी सावित्री देवी मीना देवी रेनू कुमारी निशा कुमारी माला कुमारी नीतू कुमारी कृष्णा देवी द्रोपदी देवी बबीता महतो सुधा देवी अनुजा देवी अनीता देवी आभा सिन्हा रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी।