Bihar :सांसद अजय निषाद ने BJP से दिया इस्तीफा
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज सांसद अजय निषाद ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसी चर्चा है कि अजय निषाद कांग्रेस में सामिल हो सकते हैं। वहीं उनकी कांग्रेस से मुजफ्फरपुर सीट से उम्मीदवार होने की चर्चा जोरों पर है।
अजय निषाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय जेपी नड्डा जी के विश्वासघात से स्तब्ध हूं, इसलिए मैं भाजपा के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।