नीमाचांदपुरा में बहनोई ने साला को पुल पर से नदी में धकेला,तैर कर बचायी जान
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:-नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने छतौना पुल पर से रविवार की देर रात बूढी गंडक नदी के तेज धारा में जीजा ने साला को धकेलकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के नावकोठी के सुनील साव का पुत्र कुणाल ने अपने साला दिल्ली निवासी संतोष कुमार को बूढी गंडक नदी के छतौना पुल से उफनती धारा में धकेल कर फरार हो गया । संतोष कुमार नदी में तैर कर अपनी जान बचायी । रात के अंधेरे में उफनती धारा से जुझते हुए वह परना गांव के तरफ किनारा लगा । पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि मेरे जीजा कुणाल कुमार हमको दिल्ली से बुलाये थे । रात में मुझे खाना खिलाकर भोज के निमंत्रण में चलने को कहा । वही जब बाइक से छतौना पुल पर आये तो पुल पर ही उन्होंने सिगरेट पिया तथा कहा कि देखो नीचे कितना अच्छा नजारा है ।जब हम नीचे देख रहे थे कि उसी समय हमारा दोनों पैर उपर उठाकर पानी में धकेल दिया,हम कुछ समझ पाते तबतक नदी के तेज धार में बहने लगे । हम किसी तरह तैर कर जान बचायें और परना गांव के तरफ किनारा लगे और बाहर निकले । घटना की खबर ज्योंही लोगो तक पहुची तो नावकोठी सहित अझौर के लोग पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करने लगे । हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है,लेकिन लोग इस घटना से स्तब्ध है ।
घटना की सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा थाना के एएसआई कुंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित युवक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए । इस संबंध में पुलिस का कहना हुआ कि आवेदन मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा ।