पीजीसीटी मेधावी छात्र को प्रदान करेगी निःशुल्क तकनीकी शिक्षा
प्रवेश परीक्षा हेतू रजिस्ट्रेशन 13 जुलाई से आरंभ
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय )प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वर्ष 2021 से मेधावी छात्र को तकनीकी शिक्षा देने जा रही है, जिसके लिए वार्षिक तकनीकी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी । इस वर्ष तकनीकी प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी । जिसके लिए 13 जुलाई से 15 जुलाई तक पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दुर्गा मंदिर परिसर लखनपुर में रजिस्ट्रेशन होगा । उक्त परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को डिप्लोमा, तृतीय , चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को आईटीआई तथा षष्ठम् एवं सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को कम्प्यूटर कोर्स कराये जायेंगें जिसका शुल्क पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट निर्वहन करेगी । उक्त प्रवेश परीक्षा में दशम स्तर के गणित, विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रो को रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड , दशम वर्ग के अंक प्रमाणपत्र की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना होगा । विदित हो कि पुष्पलता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनपुर के द्वारा विगत चार वर्षो से आयोजित वार्षिक खेल कूद एवं कलाकृति प्रतियोगिता तथा मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है ।