सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के बैनर तले “अप्पन पंचायत में मुखिया जी” कार्यक्रम आयोजित
पंचायत के मुखिया समेत सभी भावी मुखिया प्रत्याशी और जनता के बीच वाद-संबाद सफलतापूर्वक स्थापित
भगवानपुर, बेगूसराय
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने जिले में सामाजिक कार्यों को तेज गति देने और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल शुरू की जिसमें चंदौर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह,पूर्व मुखिया अनिल सिंह समेत छह भावी मुखिया प्रत्याशियों और पंचायत की जनता के बीच “अप्पन पंचायत में मुखिया जी” कार्यक्रम रखकर सीधा वाद-संवाद कराया | हर भावी प्रत्याशी से सीधा सवाल ये था की जनता आपको वोट क्यों दे ? जिसका जवाब मुखिया अशोक सिंह,पूर्व मुखिया अनिल सिंह,भावी प्रत्याशी पिंकी देवी,अंजना देवी,गौरी शंकर राय,नरेश तांती ने खुलकर दिया |
इस सम्बन्ध में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव ने पूछे जाने पर बताया की हमारी संस्था हर तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और इसी कड़ी में आज हमारी संस्था के चंदौर स्थित प्रधान कार्यालय पर उक्त कार्यक्रम आयोजित कर सभी भावी मुखिया प्रत्याशियों को जनता के बीच एक मंच पर आमंत्रित कर वाद-संवाद कराया जिसमें पंचायत की समस्याओं पर चर्चा हुई |
सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ सोनू सिंह ने आगे बताया की पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी पंचायत के सभी भावी प्रत्याशियों को एक मंच पर लाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होता है और शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा | इस तरह के कार्यक्रम से मतदाताओं में जागरूकता भी फैलेगी और जनता सही प्रतिनिधि को चुनेगी | सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पंचायत की जनता ने जमकर सराहा |