संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर ,बिहार :समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना अंतर्गत डीहिया पुल के पास हुए लूट का 3 दिनों के अंदर सफल उद्बभेदन करते हुए इस कांड में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मोबाइल समेत एक अपराध कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही लूटा गया मोबाइल एवं जेवरात भी बरामद किया गया है घटना के बारे में बताया गया कि 31 मई को दिन में 3:30 बजे लालबाबू सिंह अपनी साली रूबी देवी के साथ अपने मोटरसाइकिल से अपने घर दादनपुर से मुसरीघरारी जा रहा था जाने के क्रम में रास्ते में डीहिया पुल से उतर एक किलोमीटर आगे पीपल के पेड़ के नीचे अपना मोटरसाइकिल रोककर शौच करने के लिए उतरा इसी दौरान ताजपुर तरफ से काले रंग के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लाल बाबू के साथ मारपीट करते हुए गले से सोने का हनुमान एवं रूबी देवी के कान का सोने का झुमका चकती, चांदी का 1 जोड़ी पायल जितिया एवं ओपो कंपनी का मोबाइल लूट की घटना किया गया था पुलिस ने केश दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया था ।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला ग्राम के सोगरथ राय के पुत्र संजीत राय के रूप में की गई है