जादूगोड़ा यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में बड़े घोटाले की साजिश का खुलासा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) में एक बड़े घोटाले की साजिश का खुलासा हुआ है। झारखंडी ऑर्गेनाइजेशन अगेंस्ट रेडिएशन (जोआर) के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली ने यूसीआईएल प्रबंधन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूसीआईएल के कुछ अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि एक मैनेजिंग डायरेक्टर स्तर के अधिकारी के पर्सनल असिस्टेंट ( पी ए) अपनी बेटी को स्थायी नौकरी दिलाने की तैयारी में हैं।
घनश्याम बिरुली ने बताया कि पी ए की बेटी के लिए सीएसआर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली जाएगी। यह वैकेंसी उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बनाई जाएगी। फिर उसे उसी पद पर नियोजित कर लिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी पी ए ने अपने कई परिजनों को इसी तरह यूसीआईएल में नौकरी दिलाई है।
उन्होंने कहा कि यूसिल में
अब इस तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग वर्षों से रेडिएशन झेलते रहे, टेलिंग पोंड के जहरीले माहौल में जीते रहे। लेकिन बाहर से आए लोग यूसीआईएल में घोटाले कर नौकरी पा रहे हैं। अब एक और प्रयास हो रहा है, जिसे संगठन सफल नहीं होने देगा।
जोआर संगठन इस मामले में प्रधानमंत्री, पीएमओ कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, सेंट्रल विजिलेंस और राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगा। पत्र में मांग की जाएगी कि यूसीआईएल प्रबंधन पर लगाम लगाई जाए। बिरुली ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो औद्योगिक शांति भंग होने की जिम्मेदारी यूसीआईएल प्रबंधन की होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन अस्थायी कार्यों में भी अपने निजी लोगों को जगह दे रहा है। जबकि यूसीआईएल के आसपास के पंचायतों के विस्थापित और प्रभावित क्षेत्र के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ओर उनका इशारा है, वे समझ रहे हैं। वे खुद को ऐसे कारनामें करने से पहले अपना हाथ खींच ले। नहीं तो संघठन आंदोलन करेगा।
साथ ही घनश्याम बिरूली ने कहा कि 10 करोड़ के सल्फ्यूरिक एसिड घोटाले में आरोपी अधिकारियों को यूसील से बर्खास्त किया जाए उन्होंने सी एम डी से अति संवेदनशील पद पर इन लोगों को नहीं बैठने का मांग किया है उन्हें इस पद से हटाने की मांग की है जिसके कारण यूसिल में लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है।
उन्होंने यूसिल प्रबंधन को 10 सूत्री मांग पत्र सोपा था उस पर भी तत्परता से कार्रवाई करने की मांग की है नहीं तो आंदोलन करने की चेतावनी दी हे ।
घनश्याम विरुली के नेतृत्व में जौआएर संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार यूसिल प्रबंधन से मिला है