एसएस इंटरप्राइज़ेज ने जीता भोजपुरिया क्रिकेट लीग का ख़िताब, रॉयल एलेवेंस बनीं उपविजेता
● प्रिंस को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मुन्ना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और केशव मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार से सम्मानित
भोजपुरिया क्रिकेट लीग 2021 के विजेता और उपविजेता टीमों का फ़ैसला रविवार को हो गया। पिछले एक सप्ताह से गोलमुरी के केबल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे नॉकआउट लीग मुकाबले की सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच रविवार को खेली गई। अपने लीग मुकाबले और क्वाटरफाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली
रॉयल11, एवरग्रीन, एसएस एंटरप्राइजेज और राही बॉयज की टीमों में फाइनल में जगह सुनिश्चित करने की निर्णायक सेमीफाइनल मुकाबले हुआ। अपने अपने मैच जीतकर एसएस इंटरप्राइजेज और रॉयल एलेवेंस की टीमें फाइनल में पहुँचीं। वहीं हार के साथ ही एवरग्रीन और राही बॉयज की उम्मीदों पर पानी फ़िर गया। विजेता टीम को 51हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफ़ी तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी सहित 25हज़ार रुपये की पुरस्कार सौंपी गई। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रिंस को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। उन्हें नगद इनाम सहित ट्रॉफ़ी और एक बल्ला सम्मान के रूप में दिया गया। सर्वाधिक विकेट झटकने और किफ़ायती गेंदबाजी के कारण गेंदबाज मुन्ना को ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया गया। वहीं फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एकतरफा मैच जिताने वाले स्टार बल्लेबाज केशव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ताबड़तोड़ 8 छक्कों के लिए उन्हें 1001 रुपये की नकद राशि भी सम्मान स्वरूप भेंट की गई। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्यातिथियों ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व फ़ाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर रॉयल एलेवेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 91 रनों के लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी एसएस इंटरप्राइजेज की टीम ने महज़ छह ओवरों में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। फ़ाइनल मैच से पहले पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ भी आज़माये और कुछ कलात्मक शॉट्स भी लगायें। पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, चिकित्सक आर. कुमार, आजसू नेता कमलेश दूबे, भाजपा नेता अंकित आनंद, हिंदू जागरण मंच के नेता बलबीर मंडल मौजूद रहें। लगातार सात दिनों तक चली भोजपुरिया क्रिकेट लीग के भव्य और सफ़ल आयोजन में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, आयुष सिंह, अजय बेहरा, उमाशंकर सिंह, अविनव सिंह, अविनाश सिंह, ऋषभ सिंह, चितरंजन सिंह, बलबीर मण्डल, चाणक्य शाह, सौरभ सिंह, राहुल कुमार, रौशन सिंह, आनंद मिश्रा, नितेश कुमार शाही, राजा शिवा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही।