चांडिल के सहरबेड़ा छठ घाट में भवानी सिंह ने दिया अर्घ्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार को चांडिल स्थित सहरबेड़ा छठ घाट पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं बीच युवा जदयू नेता भवानी सिंह ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान निशिकांत मिश्रा, विकास सिंह, विशाल सिंह, कृष्णा सिंह, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, शौभिक पाल, पंकज गोराई, सतीश गुप्ता, अमर मंडल, अभी सिंह, सन्नी सिंह आदि ने अर्घ दिया।


