भाजपा के चुनाव प्रचार रथ पर हमला पश्चिम बंगाल के गुंडाराज को दर्शाता है – भरत सिंह
जमशेदपुर 17 मार्च – मंगलवार को भाजपा के चुनाव प्रचार रथ (बस) पर टीएमसी के समर्थकों द्वारा हमला किया गया जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी श्री भरत सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और उनके समर्थकों ने पूरे पश्चिम बंगाल में गुंडाराज कायम कर रखा है जो भी ममता और उनके गुंडे समर्थकों के खिलाफ जाने की कोशिश करता है उन्हें यह लोग या तो मारपीट करके डरा देते हैं या मरवा देते हैं ताकि उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश कोई ना कर सके! आजादी के इतने साल बाद भी ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल की जनता को गुलाम बना कर रखा हुआ है टीएमसी के गुंडे आए दिन आम जनता से मारपीट, लूटपाट आदि बर्बरता पूर्ण हरकत करते हैं! जिसका भाजपा पार्टी सदैव ही विरोध करती आई है पर चुकी अब इस वर्ष विधानसभा चुनाव है और पश्चिम बंगाल की जनता ने बदलाव मांगा है तो टीएमसी को अपनी सत्ता खतरे में नजर आने लगी है इसलिए ममता के गुंडे अब भाजपा के प्रचार प्रसार पर रोक लगाना चाहते हैं पर भाजपा पार्टी इन गुंडों के डर से पीछे हटने वाली नहीं है भाजपा के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की जनता को उनकी आजादी दिला कर रहेंगे जिसमें भाजपा को पश्चिम बंगाल की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है!