जमशेदपुर -: 18 जनवरी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह एवं रामचंद्र सहीश ने फीता काटकर विराट टुसू मेला का उद्घाटन किया। विराट टुसू मेला का आयोजन बेताकोचा टुसू मेला समिति के द्वारा किया गया था। इस मेले में स्थानीय निवासियों द्वारा
झारखंड की संस्कृति और नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आए हुए अतिथियों में भरत सिंह, पूर्व मंत्री सह जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहीश, देवघर पंचायत के मुखिया शशिभूषण सिंह, आर.वी.एस. कॉलेज के असिस्टेंट रजिस्ट्रार शिवाजी बौस, समाजसेवी
आशुतोष गौड़, समाजसेवी भुसू दा, विनीत श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि लोग उपस्थित थे।