चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय : भगवानपुर पुलिस ने कोर्ट वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर बुधवार को तीन कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर न्यालय भेज दिया।इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बतलाया कि कोर्ट वारंटी भिठ निवासी रामश्रेष्ठ सिंह के पुत्र मुकेश सिंह, मननपुर निवासी गेंडोरी महतो के पुत्र पप्पू महतो, मननपुर निवासी हलखोरी महतो के पुत्र बचो महतो को एएस अमित कुमार ने गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया।