गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मंडरा गाँव के सैकड़ों राशन कार्डधारियों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन दे कर सात माह से राशन नही मिलने की शिकायत की है। आवेदन देने वाली महिलाओं ने न्याय नही मिलने पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडरा गाँव की सैकड़ों महिला-पुरुषों ने उपायुक्त गढ़वा के नाम आवेदन दिया है, जिसकी प्रतिलिपि कॉपी जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कांडी को भी दी गई है। दिए गए आवेदन में लाभुकों ने जिक्र किया है कि सभी लाभुकों को गाँव के ही माँ दुर्गा स्वयं सहायता समहू के पास राशन पूर्व में मिलता था, किन्तु अनियमितता के आरोप में माँ दुर्गा स्वयं सहायता समहू को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद सभी कार्डधारियों को शिवपुर गांव स्थित नारायण पांडेय के दुकान से टैग कर दिया गया। परंतु कुछ दिनों के पश्चात उनकी मृत्यु के बाद सभी को राशन चेचरिया गांव के संदीप उपाध्याय के दुकान से दिसंबर 2022 से टैग किया गया।
संदीप उपाध्याय के द्वारा दिसंबर माह से राशन, धोती-साड़ी का उठाव किया गया, जो लाभुकों को आज तक नही मिला। वहीं जनवरी 2023 में कुछ राशन का वितरण हुआ, परंतु कुछ का कालाबाजारी कर दिया गया। फरवरी, मार्च, अप्रैल 2023 तीनों महीने का राशन पूर्ण रूप से गोल कर दिया गया। तत्पश्चात बीच मे हो हल्ला के बाद कुछ लाभुकों के बीच राशन का वितरण हुआ, कुछ के बीच वो भी नही हुआ। उसके बाद जून, जुलाई, अगस्त एंव सितंबर माह का राशन मांगने लाभुक उनके यंहा जाते हैं तो वहां से डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है व लाभुकों को खरी खोटी सुनाकर वापस कर दिया जाता है।
विदित हो कि बीते दो वर्षों से बारिश नही होने से क्षेत्र में धान की उपज कम हुई, जिस वजह से बाजारों में चावल मंहगे दामों पर बिक रहे हैं, जो गरीबो को खरीदने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में राशन डीलर संदीप उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गोदाम से राशन नही मिला है। जबकि कांडी सहायक गोदाम प्रबंधक शाहिद अंसारी ने बताया कि डीलर संदीप उपाध्याय को आबंटन के अनुसार उनका राशन बराबर दिया गया है। वहीं इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि मंडरा गाँव के ग्रामीणों से आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में कांडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित में जाँच कर अविलंब कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।
राशन हेतु शिकायत करने वालों में अवधेश पांडेय, विनोद कुमार पांडेय, दयानंद पांडेय, राजेश पांडेय, रामउचित पांडेय, निर्मल पांडेय, श्यामनाथ धर दुबे, दुर्गा ठाकुर, संतोष बैठा, सुगंधि देवी, लखिया देवी, कुलमती देवी, शारदा देवी, छठनी देवी, अर्जुन राम, सरजू राम, इस्लाम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, निरंजन विश्वकर्मा, उषा देवी, कलीम अंसारी, नुरजंहा बीबी, नासिर हुसैन, जाकिर हुसैन, हमीदन बीबी सहित 125 हस्ताक्षर युक्त लाभुकों का नाम शामिल है।