परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता रैली आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सेविका ने निकाली
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता रैली निकली गई । वही प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान परिवार नियोजन से संबंधित स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। “योग दंपतियों को स्वस्थ्य, सुखी, खुशहाल रहना है तो अपने परिवार में परिवार नियोजन का प्लान या जिम्मेदारी अपनाने की साझेदारी निभानी होगी” कुपोषण को दूर भगाना है तो बच्चों में 3 साल का अंतराल रखना बहुत जरूरी है। बच्चों में मानसिक विकास के लिए 3 साल का अंतराल जरूरी है। मौके पर सेविका वबिता कुमारी, सहायिका जानकी देवी, फेसलेटर इंद्रा देवी, आशा अंजू कुमारी शशि कुमारी इंदिरा कुमारी मुन्नी कुमारी पूनम कुमारी बबीता कुमारी , महजबीन खातून, शबनम खातून किरण देवी समेत ग्रामीण महिला मौजूद थी।