शांति पूर्ण रूप से तजिया मनाया गया
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा, बेगुसराय।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में मुहर्रम यानी यौमे आशुरा के अवसर पर तजिया जुलूस नहीं निकाला गया।वही बड़ी संख्या में ताजिया दारी कर रहे अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।ताजिया जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन रजिअल्लाहु अन्ह के शैदाई होने तथा उन्हीं की तरह हक व इंसाफ के लिए, बातिल अगरचे बड़ी तादाद में हों। फिर भी उन बातिल ताकतों के सामने सर झुकाकर उनकी हुक्मरानी स्वीकार करने के बजाय अपना सर कटा लेने का संकल्प लिया। इस संबंध में अकिदतमंदों ने बताया कि ताजियादारी का मजहबे इस्लाम से कोई लेना- देना नही है। बल्कि ताजियादारी एक पुरानी परंपरा है, जो वर्षो से पूर्वजों के द्वारा किए गए अमल को दोहराया जाता रहा है। तथा इसके जरिए नवासे रसूल (सअव) के मजलुमाना शहादत, जो उन्होंने मजहबे इस्लाम की हिफाजत के लिए अपने अहले खाना सहित 72 साथियों के साथ बड़ी संख्या में मौजूद काफिर यजीदी फौजियों के साथ मैदाने करबला में लड़ते हुए अपनी जान का नजराना पेश किया था। उस याद को जिन्दा जावेद बनाते हुए अपने दीन व ईमान के साथ इस्लाम की हिफायत का अज्म़ करते हैं। इस अवसर पर कादराबाद, अरबा,रसीदपुर, वेगमसराय, भिखमचक सहित कई अन्य गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्वक ताजिया मनाया गया। इस अवसर पर बीडीओ कुमारी पूजा , सीओ नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद दिखा। इनके अलावा नौजवान एकता कमिटी कादराबाद के अध्यक्ष मोनिस , सचिव इरशाद रहमान,कोषाध्यक्ष इकबाल, अमीन,मो मालिक, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि जुलूस के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई।
भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के गेहुंनी गांव में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बाबत उक्त गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह की बेटी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि विगत 8 अगस्त को घर की नींव रखी गई जिसमें शुक्रवार को गृह निर्माण का कार्य आरंभ किया गया इसी दौरान ग्रामीण चन्द्रभूषण सिंह, पृथ्वीराज चौहान, राकेश, राकेश की औरत शीतल, चंचल,स्व परमानन्द सिंह की पत्नी रेनु ने मेरी बहन के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गए हैं।
नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक ,बेगुसराय। मंसूरचक थाना कांड संख्या 81/21के नामजद अभियुक्त समसा गांव निवासी अनील ठाकुर का पुत्र सत्यम कुमार को थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने भगायी गयी लड़की के साथ समसा चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्त को थानाध्यक्ष ने न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया.उक्त धटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चा की जा रही हैं .