चार दिनों से युवक गायब
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के नौला गांव निवासी रामकुमार सिंह का 26वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह विगत चार दिनों से घर से गायब है। उक्त लापता युवक मानसिक रूप से कमजोर है तथा गुंगा-बहरा भी है। काफी खोजबीन के उपरांत जब उक्त लापता युवक नहीं मिला तथा उक्त बाबत रामकुमार सिंह बुधवार को भगवानपुर थाना में एक सनहा दर्ज कराया है।