पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय ,बिहार :बेगूसराय की लाइफलाइन कोशी एक्सप्रेस लगातार बिगड़ती टाइमिंग पर आंदोलित हुए विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताl
आज रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर किया विरोध प्रदर्शन किया।एवम
एक अतिरिक्त रैक देकर ट्रेन के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से कटिहार तक विस्तार करने की भी मांग रखी।
मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कोसी एक्सप्रेस बेगूसराय के यात्रियों की लाइफ लाइन हैl प्रतिदिन सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से विभागीय तथा अन्य कार्यों के लिए कार्यालय समय पर पटना पहुंचते हैंl विगत 15 दिनों से कोशी एक्सप्रेस 10 से 12 घंटे लेट चल रही हैl जिसके कारण यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा हैl वर्तमान में इस ट्रेन के दो ही रैक चल रहे हैंl हम लोग एक रैक बढ़ाने की मांग करते हैंl जिससे ट्रेन की समय सारणी दुरुस्त रह सकेl पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट नहीं हैl जिसके कारण बिना सफाई किए ट्रेन में ही यात्रा करने को यात्री मजबूर हैंl यात्रियों के स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा हैl हम लोग कोशी एक्सप्रेस को कटिहार तक विस्तार करने की मांग करते हैंl जिससे ट्रेन की सफाई संभव हो सकेl अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगेl कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने कियाl मौके पर जनक सिंह सुशील रजक बिंदेश्वर महतो दिनेश साहनी सुमित साहनी मोहम्मद जब्बार के साथ अन्य लोग उपस्थित थेl