बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय :भारतीय जनता पार्टी ने 29 जून को लखीसराय में आयोजित होने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रैली की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न समितियों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में यह तय किया गया कि बेगूसराय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक 29 जून को लखीसराय के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। रैली की सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी, प्रचार प्रसार प्रभारी, जनसंपर्क प्रभारी तथा भोजन प्रभारी बनाए गए हैं। लखीसराय में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी के संयोजकत्व में लगातार लखीसराय सूर्यगढ़ा बेगूसराय बरबीघा मुंगेर जमालपुर शेखपुरा के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित हो रही है। रैली में करीब 10लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले से करीब 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता
लखीसराय की रैली में जाएंगे जिसके लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इसके लिए जिले में प्रचार वाहन और सघन जनसंपर्क चलाया जा रहा है।
मुंगेर के जिला प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि लखीसराय में बिहार प्रदेश ने सभी तैयारियों के निमित्त प्रभारियों को तैनात कर दिया है जिससे लखीसराय के अमित शाह की रैली को ऐतिहासिक बनाया जा सके। गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए जर्मन हैंगर पंडाल बनाए जा रहे हैं। लखीसराय में गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे वही अशोक धाम में महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे।
तैयारी बैठक में भाजपा के लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू ,जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, रौनक कुमार, विकास कुमार, पुष्पा राम, जिला महामंत्री रामप्रवेश साहनी, राकेश पाण्डेय, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार,जिला मंत्री अमित देव, बब्लेश कुमार, रीता पासवान संजना जयसवाल ,जीडी प्रसाद सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।