24 घंटे में एक ही गांव के चार लोगो की मौत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के विशनपुर मानोपुर वार्ड-04 निवासी रामा देवी पति रामसागर महतो की मौत बेगूसराय में कई दिनों से बीमार रहने से इलाज के दौरान सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे हो गई वहीं उसी गांव के वार्ड-5 निवासी युगल महतो, पिता-चौधरी महतो का मौत मंगलवार की सुबह छः बजे शौच से आने के बाद अचानक संदिग्ध अवस्था में हो गया जिसकी खबर सुनकर पङोसी कमला देवी, पति-भोला यादव युगल महतो के मृत शरीर को देखकर घर गई ठीक घर पहुंचने के एक घंटे बाद यानी ग्यारह बजे अचानक से संदिग्ध अवस्था में इसकी भी मौत हो गई।वहीं इसी गांव के वार्ड-04 निवासी रामचन्द्र चौरसिया, पिता-जयजयराम चौरसिया का निधन बुधवार की सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान खगड़िया में बेटी के यहाँ हो गया। विदित हो कि रामचन्द्र चौरसिया को सोमवार को सर्दी, खांसी एवं बुखार का लक्षण दिखने पर वे अपने घर विशनपुर से बेगूसराय में डाॅक्टर से दिखाने गए।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां उनके अंदर दिख रहे लक्ष्ण को देखकर डाॅक्टर ने देखने से मना कर दिया उसके बाद वे इस बात की जानकारी खगड़िया में रह रही बेटी को दिए तो बेटी ने उन्हें खगड़िया में ही किसी डाॅक्टर से दिखाने की बात कहकर अपने पास बुला ली। जहां पहुंचते ही उनका स्थिति और बिगड़ने लगा जिसके बाद आनन-फानन में खगड़िया में ही किसी डाॅक्टर से दिखाने पर डाॅक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया जिसके बाद पटना ले जाने की तैयारी करने के दौरान ही मौत हो गया।