बिहार बेगूसराय जिला के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे बसे गांव पर खतरा कटाव का बनी हुई है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बलिया प्रखंड अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर भवानंद को शिवनगर बहादुर नगर दर्जनों गांव कब गंगा नदी के आगोश में चला जाएगा यह कहना मुश्किल है
साथ ही साथ खेती योग्य भूमि गंगा नदी के कटाव से प्रभावित हो रही है सरकार की ओर से कटाव रोकने का प्रबंध भी किया गया था लेकिन अभी तक विफल रही है स्थानीय विधायक सांसद एवं जिला प्रशासन थी नजर बनी हुई है विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि अभी जो ग़ंगा नदी में कटाव हो रहा है संभवतः आज बाढ़ नियंत्रण विभाग के अध्यक्ष शिवनगर पहुंचेगे. करीब चार बजे.
कटाव वाले स्थान को चिन्हित कर. ताकि फल्ड फाईटिंग के तहत कटाव निरोधक कार्य हो सके. और कटाव नियंत्रण में हो सके जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जो गंगा नदी के चलते भय का माहौल बना हुआ है वह दूर हो सके