चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगूसराय :शनिवार को ए एल टी एफ 3 रेलवे अंचल बरौनी के द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8पर मध्य में स्थित पोल संख्या 16/2019 के पास से लावारिस अवस्था में 22.500लीटर विदेशी शराब रेलवे पुलिस ने बरामद किया है।इस की जानकारी बरौनी रेलवे अंचल निरीक्षक मनीष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अग्रिम करवाई की जा रही है।