भगवानपुर , बेगूसराय:एनवाईसीसी जोकिया के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुकाबले में बनहा ने पहले बल्लेबाजी कर विकेट खोकर 156 बनाया।जबाव में मुज़्ज़फरा टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन ही बना सका। जिसमें बनहरा की टीम पहले उद्घाटन मुकाबला में मुज़्ज़फरा टीम शानदार 60रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के अगले दौड़ में प्रवेश किया।उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जोकिया पंचायत के समाजसेवी और जनता दल यू के पूर्व जिला सचिव अशोक कुमार राय के द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया।स्कोरर के रूप में उज्ज्वल भूमिका निभा रहे थे वहीं उद्घोषक के रूप में गौतम और विवेकानंद संयुक्त रूप से लोगों का दिल जीतने का काम किया । मौके पर रामचंद्र राय, शम्भू राय, गणेश , गोपाल , प्रभास, गौरव ,प्रशान्त, सौरव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।