मुसाबनी प्रखंड/सुरदा पंचायत अंतर्गत बाडा़घाट गांव का 28 वर्षीय युवक बंदी राम हेंब्रम को झामुमो नेता गौरांग माहली के प्रयास से मिला ट्राई साइकिल।
मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के हाथों बंदी राम हेंब्रम को मिला ट्राई साइकिल।
इस मौके पर झामुमो नेता गौरांग माहली प्रखंड 20 सूत्री सदस्य लक्ष्मण चंद्र बाग सुरदा पंचायत अध्यक्ष बासु सोरेन बेनासोल पंचायत अध्यक्ष गणेश टुडू बाल विकास विभाग के सहदेव मुंडा मुख्य रूप से मौजूद थे।
बंदी राम हेंब्रम B.A. पार्ट वन का छात्र है तथा लाठी ही उनका सहारा है।
उसे पेंशन तो मिल रहा है परंतु बचपन से दिव्यांग होने के बावजूद ट्राई साइकिल आज तक नहीं मिला।
झामुमो नेता गौरांग माहली ने सीडीपीओ मैडम की अनुपस्थिति में सुपरवाइजर मैडम तरविंदर कौर जी को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार के साथ आवेदन देकर उक्त दिव्यांग युवक को ट्राई साइकिल दिलाने का आग्रह किया था।
सुपरवाइजर कौर मैडम के तत्परता के कारण 2 दिनों के भीतर ही आज बीडीओ मैडम सीमा कुमारी के हाथों बंदी राम हेंब्रम को मिला ट्राई साइकिल।