बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : प्रखंड के हसपुरबागर पंचायत में शौर्य संचलन के निमित विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सह मिलन प्रमुख कुमार मृणाल एवं प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मनोज कुमार महतो ने किया, 19 दिसंबर को बेगुसराय जिला केंद्र पर शौर्य संचलन निकाला जाएगा। इससे जिला स्तर पर संबंधित कार्यक्रम स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 12 से19दिसंबर के बीच पूरे देश भर मे निकाला जाएगा । वहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे आए बजरंग दल विभाग संयोजक पंकज सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब बजरंग दल के कार्यकर्ता पथ संचलन निकलेंगे और पूर्ण गणवेश में रहेंगे।इस संचलन को विहिप बजरंग दल शौर्य संचलन में शामिल कार्यकर्ता के लिए गणवेश में ट्रैकशूट, काला जूता, ध्वजयुक्त, दंड और कंधे पर बजरंगदल का पट्टा रहेगा। मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नावकोठी प्रखंड सहसंयोजक कन्हैया कुमार ने कहा बजरंगदल का गठन अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए निकली गयी राम-जानकी रथ यात्रा की रक्षा के लिये किया गया था। अब जबकि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ,इसी खुशी में इस बार शौर्य संचलन निकाला जा रहा है।इस संचलन मे हिन्दू समाज के लोगो से भी शामिल होने की अपील की गई है। इसके साथ ही हसपुरबागर पंचायत में विहिप बजरंगदल का समिति गठित किया गया जिसमें कुछ भाइयों को दायित्व दे कर अपने देश धर्म की सेवा करने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल प्रखंड बल उपासना केंद्र प्रमुख नीरज कुमार प्रखंड सुरक्षा प्रमुख कुंदन कुमार, रणजीत सिंह, मनोज सिंह ,रमाकांत सिंह, राकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, अतरलाल पासवान, रमेश, अरविंद, श्याम, सुकेश, राजा, राहुल, लक्ष्मन के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।