लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी को जमानत न्याय प्रणाली के मुंह पर करारा तमाचा: भगवान सिंह
भगवान सिंह ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र को जमानत देने को न्याय प्रणाली के मुंह पर करारा तमाचा बताया. उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि हत्या के आरोपी को जमानत मिलना अति दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है.
गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के प्रधान व किसान आंदोलन एकजुटता मंच के किसान नेता भगवान सिंह ने कहा कि चार किसानों और एक पत्रकार को केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा दिनदहाड़े कार के नीचे कुचलने की घटना को पूरे देश ने देखा, लिहाजा मुख्य आरोपी को जमानत मिलना जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडक़ने जैसा है. भगवान सिंह ने कहा कि स्पष्ट प्रमाण के बावजूद हत्या के आरोपी को इतनी जल्दी जमानत मिलना, वह भी जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं. यह आश्चर्य का विषय है. राजनीतिक रूप से ताकतवर अभियुक्त के गवाहों पर असर डालने की पक्की संभावना पर विचार किए बिना आशीष मिश्रा को जमानत दे देना बेहद निराशाजनक है.