बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया गांव निवासी हरि शंकर गिरि के सुपुत्र बापी गिरि (27) विगत दिनों भुवनेश्वर अस्पताल में लंबी बीमारी से निधन हो गया था। बापी गिरि काफी होनहार युवा था।
उनकी तीन साल के एक बेटी है। जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो क्षेत्र में दौरे में थे। जब इसकी सूचना मिलते ही मानुषमुड़िया स्थित श्री गिरि की आवास पहुंचे। सांसद श्री महतो ने कहा बहुत ही दुखद ह्रदय विदारक घटना है जिसमे शब्दों में बयान नही किया जा सकता है।
सांसद श्री महतो ने स्व गिरि के माता पिता को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ईश्वर इन्हे सहन शक्ति, हिम्मत दे और उनके पूरे परिवार को इस दुःख से उबरने का साहस, सामाथ्य, शक्ति प्रदान करें।
मौके पर भाजपा बडशोल महामंत्री कमल कांत सिंह, गौर दे, कोची भोल, चिनमय नायक, पिंटू चंद, बबलू गिरि, गोपाल गिरि आदि मौजूद थे।