बागडेहरी पुलिस ने निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर मुड़ाबेड़िया चेक पोस्ट पर किया सघन वहान जांच अभियान
जामताड़ा: सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल से सटे मुड़ाबढ़िया चेक पोस्ट वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई, जिसका नेतृत्व एएसआई शाहिद अंसारी ने किया|मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने कहा एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है| ताकि आगामी 27 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा सके| कहा कि चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष भाव से संपन्न कराना है| कहा कि इसके लिए अपराधिक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है| चुनाव के दौरान अगर अपराधिक शिकायतें मिलती है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा| कहा कि हेलमेट, डिक्की तथा वहांन से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है| कागजात सही पाए जाने पर वाहनों को छोड़ा जा रहा है |मौके पर सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे|