जलजमाव के कारण बछवाड़ा मंसूरचक पथ को दूसरे दिन भी किया जाम
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा,बेगूसराय: प्रखंड के अरवा पंचायत के खिर्वा टोला बलान नदी के पानी के जलजमाव से ग्रामीणों की समस्याओं बढ़ती जा रही हैं।ग्रामीणों के द्वारा जलजमाव को लेकर कई बार सीओ को सूचना दिया गया लेकिन सीओ देखने तक नहीं आई। अन्त में ग्रामीण उग्र होकर दूसरे दिन भी बछवाड़ा ,मंसूरचक मुख्य सड़क को लगभग घंटो देर जाम किया लेकिन बछवाड़ा प्रशासन के द्वारा कोई भी अधिकारी नहीं देखने नहीं आए अंत में धरनाथियो ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। । ग्रामीणों का मांग है कि उनके लिए उचित व्यवस्था किया जाए नाव की व्यवस्था किया जाए एवं अन्य समस्याएं दूर किया जाए। अगर समस्या दूर नहीं किया जाएगा तो हमलोग जल्द प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।धरना का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव ,जिला सचिव अरुण यादव जी ,प्रमोद चौधरी एवं समस्त खिर्वा टोल ग्रामीण वासियों मौजूद थे।ग्रामिनी का कहना है कि विगत कुछ दिनों पहले में सीईओ साहिबा को भी सूचित किया गया पर वह अमल नहीं कर रहे हैं मौके पर उपस्थित होकर रूपेश यादव जी ने कई बार फ़ोन किएं पर फ़ोन नहीं उठा रहीं हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे मुकेश पासवान ,नीतीश कुमार, उपेंद्र पासवान ,रामजतन पासवान, सूरज पासवान ,धर्मेंद्र पासवान , मंती देवी ,उमा देवी शोभा देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।