निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के गायपाथर पंचायत अंतर्गत दलचक गांव के मथुर घोड़य का परिवार और उनका बेटा मुरारी मोहन घोड़य का परिवार इन दिनों काफी मुसीबत में जिंदगी जीने को विवश है!आपको बता दें दोनों परिवार में रहने के लिए मकान नहीं है!दोनों परिवार कुडिया जैसी मकान में निवास करते है!वह भी एक दीवार टूट चुका है!जानकर आपको आश्चर्य होगा जिसमें मथुर घोड़य निवास करते हैं वह अपने घर की छत ताल पत्ते से बनाया है!जिसका एक दीवार भी टूट चुका है!वही उनके बेटा मुरारी मोहन घोड़य का विचाली का आवास है!उनका एक दीवार टूट चुका है!इसी तरह के कुडिया जैसी मकान में रहने को दोनों परिवार विवश है!बताते चलें जिसमें मथूर निवास करते हैं उसमें पति-पत्नी सहित एक बेटी रहती है!मथुर ने कहा कि उनकी बेटी का दिमागी संतुलन खो गया है!वही मुरारी मोहन घोड़य अपने एक दिव्यांग पुत्री, 1 पुत्र अपनी गर्भवती महिला को उसी में निवास करने को विवश है! गौरतलब है कि सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!काफी जद्दोजहद से रात व दिन गुजारना पड़ता है!बताते चलें बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे उनके परिवार को पानी में दिन-रात गुजारनी पड़ती है!मुरारी मोहन ने कहा मामले को लेकर बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज को लिखित रूप से आवेदन दिया है! मथुर ने कहा कि उनका बीपीएल नंबर 8362 है!दोनों बाप बेटे ने कहा कि 10 साल से इस तरह के जिंदगी जीने को विवश है!कहा मजदूरी कर ही अपना जीवन यापन करते हैं, जिससे वह आवास बनाने में सक्षम नहीं है!मामले की जानकारी मिलते ही जिप सदस्या सुभद्रा बावरी पहुंची,साथ ही प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया!इस संबंध में बीडीओ सह सीओ ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी!कहा कि आवास प्लस में नाम है!मिलते ही जल्द आवास दी जायेगी!
फोटो-1:बाप-बेटे अपने आवास को दिखाते जिप सदस्य सुभद्रा बावरी को!
फोटो-2: घर के अंदर का हिस्सा, जहां दीवार टूट चुका है! दीवार पर भी ताल पत्ता!