उपायुक्त के निर्देश अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के मार्गदर्शन में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ज़िला सड़क सुरक्षा समिति के टीम द्वारा आज ओम शांति पेट्रोल पम्प में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मी सहित आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा 4 या उससे अधिक पहिया के वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ट्रैफिक लाइट्स के उपयोग समेत विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राइव हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री कुंदन वर्मा ,सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक श्री आशुतोष कुमार सिंह, आई टी सहायक श्री धृत कुमार शामिल रहे ।