काली पट्टी बांध के एबीवीपी कार्यकर्ता ने बेगूसराय पुलिस का विरोध किया
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा छात्र ऋतुराज के निर्मम हत्या के विरोध में काली पट्टी लगाकर बेगूसराय पुलिस प्रशासन के उदासीनता भरी रवैया के प्रति विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि बेगूसराय में विगत कई महीनों में दर्जनों लोगों का हत्या ,बलात्कार ,लूट,अपरहण हुआ है के बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में विफल हैं। अपराधी बेखौफ होकर घूम कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी के बढ़ते मनोबल को देखते हुए आम जन मानुस में खौफ का माहौल है। मौके पर उपस्थित नगर मंत्री पुरषोतम कुमार व कला मंच जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि बेगूसराय पुलिस चाहती हो छात्र ऋतुराज की जान बचा सकती थी, लेकिन उसके उदासीनता का परिणाम है कि छात्र ऋतुराज हमारे बीच नही है। प्रशासन जल्द से जल्द ऋतुराज के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी करवाई करें साथ ही साथ बेगूसराय के आम अवाम की सुरक्षा की जिम्मेवारी ले। मौके पर उपस्थित GD कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार व नगर सह मंत्री शुभम कुमार राहुल ने कहा कि पुलिस मूल कर्तव्य आम जन मानस की सुरक्षा को छोड़ कर अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध उगाही में लगे रहते हैं। शराब माफिया के साथ मिलीभगत कर शराब बेचने व वाहन चेकिंग करने के अलावे इनको कुछ नजर नही आता है। इनके लिए जनता की जान की कीमत मिट्टी के ढ़ेले बराबर है। मौके पर विवेक, वीरू, नितिन ,अमन ,आकाश ,जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा ,अभिनाश ,कन्हैया ,नीतीश व अन्य मौजूद थे।