लखदेव वर्मा बिरनी/गिरीडीह:बिरनी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गुरहा गांव निवासी तोतो प्रसाद वर्मा व भुनेश्वर प्रसाद वर्मा दोनों के पिता ज्ञानचंद महतो को गिरफ्तार कर गिरीडीह जेल भेज दिया इस सम्बंध में बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिन तोतो प्रसाद वर्मा व भुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने जमीन विवाद को लेकर अपने गोतिया के चार महिलाओ के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों का गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि इन दोनों बेवजह ग्रामीणों…
Author: Nijam Khan
बागडेहरी(जामताड़ा): बागडेहरी थाना क्षेत्र के मुड़ाबेड़िया में समधन से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो कि चिंतामनी मंडल का उनके समधी सपन से कहासुनी हुई थी।पीड़ीता के मुताबीक समधी ने इसी बीच समधन से मारपीट कर दिया।इस संबंध में पीड़ीता चिंतामनी ने बुधवार को बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है।थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने कहा आवेदन के आधार पर कांड संख्या 18/2019 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
आरिफ अंसारी करमाटांड़(जामताड़ा):प्रखंड क्षेत्र के गणपत महतो चौक में अंचल अधिकारी सचिनंदन वर्मा एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में अतिक्रमण करमाटांड़ गणपति चौक के सभी दुकान के आगे लगे टेबल कुर्सी एवं छज्जे को तोड़ा गया। उसके बाद सारे दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया। इसमें बताया गया की 12 घंटा के अंदर दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा लिया जाए अन्यथा इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें की इससे पूर्व 2016 में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा के अध्यक्षता में भी अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके बाद करमाटांड़ के सभी दुकानदार द्वारा…
मोहन मंडल कुंडहित(जामताड़ा):वुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुगोष्ठी की बैठक का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बीइइओ नरेश दास ने उपस्थिति सभी प्रभारी शिक्षको को अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।बीइइओ श्री दास ने कहा की बॉयोमैट्रिक हाजरी नहीं बनाने पर कारवाई हो सकता है।हालांकि बैठक में उपस्थिति प्रभारी पारा शिक्षकों ने वायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने से इंकार कर दिया।गोष्ठी के दौरान 4 जुलाई से अगले 45दिनो तक ज्ञान सेतु का बुस्टर फेज चालाने का निर्देश दिया गया।बीइइओ श्री दास ने कहा ज्ञान सेतु का पुस्तके सभी को उपलब्ध कराया गया है।सभी…
आरिफ हुसैन जामताड़ा:नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने करोड़पति पिता-पुत्र साईबर अपराधी दाउद अंसारी एवं कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कार्पियों, एक बाईक, तीन मोबाईल, करीब आधा दर्जन विभिन्न कंपनी के फर्जी सीम, बैंक पासबुक तथा एटीएम जब्त किया है। बता दें कि गिरफ्तार दाउद अंसारी कलीम अंसारी के पिता है। साथ ही पुलिस ने दाउद के दो और पुत्र हलीम अंसारी एवं अलीम अंसारी के खिलाफ भी साईबर थाना में साईबर…
उत्तम मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)—- अतिरिक्त उपस्वाथ्य केंद्र बिन्दापाथर, उपस्वाथ्य केंद्र चापुरिया, धतुला, खैरा, मोहनाबांक में एएनएम ने सहिया साथी के साथ कलस्टर बैठक किया। बैठक में विभाग की ओर से कुष्ठ व टीबी रोग से ग्रसित मरीजो चिन्हित करने को लेकर किए जा रहे घर घर सर्वे की समीक्षा किया गया।चापुरिया पंचायत मे नाला स्वास्थ केन्द्र से कोडिनेटर निरंजन दास बतौर उपस्थित रहे।श्री दास ने एएनएम एवं सहिया से क्षेत्र में किये गए सर्वे की जानकारी प्राप्त कर चापुरिया पंचायत में चिन्हित कुष्ठ एवं टीबी मरीजों के बारे मे विस्तृत जानकारी ली एंव गहन सर्वे करने का निर्देश एनएम एवं सहिया…
उत्तम कुमार मुनि संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– यह बातें सीपीआई के जिला सचिव कन्हाई मालपहाड़िया ने स्थानीय समस्याओं को लेकर तथा सरकार की विफलताओं के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कही |विदित हो कि मंचीय कार्यक्रम के पूर्व प्रखंड मुख्यालय से एक भव्य रैली भी निकाली गई जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर पुन: प्रखंड मुख्यालय परिसर में आकर धरने में तबदील हो गई | धरना कार्यक्रम का सभापतित्व कॉमरेड सुबल मंडल ने किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सचिव कन्हाई मालपहाड़िया मौजुद थे | श्री पहाड़िया ने कहा…
उत्तम कुमार मुनि नाला(जामताड़ा)– अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बुधवार को अंचल कार्यालय कक्ष में योजना के प्रगति समिक्षा के क्रम में विभिन्न पंजियों की भी जाँच की | इस क्रम में उन्होंने कैश बुक ,उपस्थिति पंजि सहित अन्य पंजियों की जाँच की | इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना तथा मुख्य मंत्री कृषि आशिर्वाद योजना की प्रगति समिक्षा भी की |इस संबंध में उन्होंने कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए कहा कि सभी पंजियों का संधारण व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए |उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को गाँव – गाँव जाकर पारदर्शितापूर्वक योजनाओं के प्रपत्र को भरने एवं उक्त…
¹उत्तम कुमार मुनि नाला(जामताड़ा)—- जल संचयन को लेकर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक हुई | इस क्रम में बीडीओ श्री प्रजापति ने जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्यवयन पर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला |उन्होंने कहा कि वर्षा जल का अधिकाधिक उपयोग नहीं होने के कारण पानी बर्बाद होकर बहकर चला जाता है इसलिए इस पानी का संरक्षण करने तथा नीचे गिर रही भूगर्भ जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए अभियान चलाया जाएगा | कहा कि पुरे प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में 1जुलाई से 15जुलाई तक जल…
आरिफ हुसैन जामताड़ा : मिहिजाम कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को मिहिजाम नगर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जामताड़ा जिला कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा मुक्ता मंडल ने किया। इस दौरान बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी , जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा एवं मिहिजाम नगर परिषद के उपाध्यक्ष शांति देवी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी रिजाउल रहमान, सुरेंद्र तिवारी उपस्थित थे। आज के बैठक का मुख्य उद्देश मिहिजाम नगर अध्यक्ष का चुनाव था। सर्वसम्मति से भोला नाथ पाठक को नगर अध्यक्ष चुना गया। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं…