सजल कुमार रजक की रिपोर्ट मैथोन/धनबाद:आज S.G.D.MODERN SCHOOL चिरकुंडा मे CBSE 10th का अंतिम परीक्षा सम्पन्न हुअ।सभी छात्र छत्री काफी खुसी नजर आए।ऐक दूसरो से मिलने लगे ।परीक्षा शान्ति पुर्णो से संपन्न हुआ ।
Author: Nijam Khan
युद्ध पति खां की रिपोर्ट नाला/जामताड़ा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नाला सुनील कुमार प्रजापति के खबर के अनुसार। आलोक दास, 26 वर्ष,पिता नदियानन्द दास,ग्राम- हथियापाथर, पंचायत- पाकुड़िया,नाला प्रखण्ड। जामताड़ा। चेन्नई में मजदुर का काम करता था,चेन्नई से बिमार अपना घर हेथियापाथर लोट आए,सर्दी,खासी,झिके, बुखार,गले में दर्द आदि लक्षण पाया गया है, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाला ने सूचना पाते ही नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पिड़िता के घर एक डक्टर के टिम भेज दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया यदि सही लक्षण पाया जाता है तो मरीज को आईसोलेशन वार्ड में जांच के लिए भेजा जाएगा।
युद्ध पति खां की रिपोर्ट नाला/जामताड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के खबर के अनुसार। आलोक दास, 26 वर्ष,पिता नदियानन्द दास,ग्राम- हथियापाथर, पंचायत- पाकुड़िया,नाला प्रखण्ड। जामताड़ा। चेन्नई में मजदुर का काम करता था,चेन्नई से बिमार अपना घर हेथियापाथर लोट आए,सर्दी,खासी,झिके, बुखार,गले में दर्द आदि लक्षण पाया गया है, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाला ने सूचना पाते ही नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पिड़िता के घर एक डक्टर के टिम भेज दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया यदि सही लक्षण पाया जाता है तो मरीज को आईसोलेशन वार्ड में जांच के लिए भेजा जाएगा।
निजाम खान विदित है कि वर्तमान में एक नए प्रकार के वायरस COVID- 19 *”नोवल कोरोना वायरस”* का संक्रमण हुआ है एवं विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। उक्त वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु *”मास्क”* एवं *सैनिटाइजर* को आवश्यक वस्तु के रूप में *”आवश्यक वस्तु अधिनियम”* के अंतर्गत अधिसूचित किया जा चुका है। अतः उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला में मास्क एवं सैनिटाइजर की उचित मूल्य पर बिक्री एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु श्री प्रधान मांझी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जामताड़ा…
निजाम खान *नोवेल कोरोना वायरस के खतरे से निपटने हेतु राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) ने विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, जनसम्पर्क सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निदेश दिया* ज्ञातव्य हो कि नोवल कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन अथवा कोई दवा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है परन्तु इस बीमारी संक्रमण से घबराने की आवष्यकता नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने एवं सतर्क रहकर इससे बचाव किया जाना ही बेहतर एवं उपयुक्त है। इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खांसने और छींकने पर…
सजल कुमार रजक रिपोर्ट मैथन /धनबाद:आज नीरसा थाना अंतर्गत बिशिंग्पुर पंचयत बिशिंग्पुर गॉव मे माँ सितला का पुजा बरी धूम धाम से मनाया गैया जिसमे तिण्करी भट्टाचार्जी,सनत भट्टाचार्जी ,अंकुश रजक,मिलन बाऊरी तथा सैंकडों माँ सितला का भक्तो ने माँ का पुजा किया ।बता दे की ये माँ सितला काफी जाग्रत दे बी से जा ने जता है ।
निजाम खान *मेडिकल दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण – कार्यपालक दंडाधिकारी सह अध्यक्ष श्री प्रधान माझी* आज जामताड़ा प्रखंड के संजीवनी मेडिकल ,जूली मेडिकल, न्यू पॉपुलर मेडिकल एवं न्यू माशूक इंटरप्राइजेज दुकानों का कार्यपालक दंडाधिकारी सह अध्यक्ष श्री प्रधान माझी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि न्यू पॉपुलर मेडिकल के अलावा तीनों मेडिकल दुकानों में मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं थे। न्यू मासुक इंटरप्राइजेज दुकानदार ने कहा कि 2 दिन के अंतराल में मास्क उपलब्ध हो जाएगा। कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि मेडिकल दुकानों पर नियमित औचक निरीक्षण का कार्य चलता रहेगा एवं…
युद्ध पति खां की रिपोर्ट नाला/जामताड़ा। रविवार को नेत्र जांच शिविर में 56 मरीजों की चक्षु अपारेशन कल शनिवार को नेताजी आई अस्पताल, मुरारडी, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में हुआ। रोगियों को सकुशल वस से आज दिनांक 17.3.20 को नाला डिग्री कालेज में पहुंचाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विशिष्ट समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र के नेत्रित्व सम्पन्न हुआ।
लड़की के पिता ने नाबालिग लड़की को भगाने का लगाया आरोप बागडेहरी/जामताड़ा। बागडेहरी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने के नियत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है।नाबालिग लड़की की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है।मामला बागडेहरी थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के युवक बापी डोम द्वारा भगा ले जाने की बात कही जा रही है।लड़की के पिता ने इस संबंध में बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है। लड़की के पिता का आरोप है कि नाबालिग लड़की को भगाने में आरोपी बापी डोम के पिता मंती डोम, माता जोबा डोम, बड़ा भाई कार्तिक डोम…
निजाम खान आज दिनांक 17 मार्च 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई। *बिना हेलमेट का अगर पेट्रोल पंप में पेट्रोल दिया तो होगी कार्रवाई:- उपायुक्त जामताड़ा* *जीवन अनमोल है इसे बचाइए:-उपायुक्त जामताड़ा* *दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जरूर करें मदद:-उपायुक्त जामताड़ा* जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त जामताड़ा ने जिले के अंदर समस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने ऐसे स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र संबंधी चेतावनी…