भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोर्ट वारंटी भीठ निवासी रामश्रेष्ठ सिंह के पुत्र अजय सिंह को एवं कोर्ट वारंटी दहिया निवासी विधा राय के पुत्र संजय राय को भगवानपुर थाना के एस आई राजीव कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है।राजीव कुमार ने बताया कि इन दोनों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निकला हुआ था जिस आलोक में गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेजा जा रहा है।
Author: Begusarai Samvad
बेगूसराय( नगर )बेगूसराय में सुबह- सुबह मॉर्निग वॉक पर निकलीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित वीर कुंवर सिंह चौक के पास SH-55 की है। मृत छात्रा की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर वार्ड 6 निवासी राजकुमार राय की 22 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में की गई है जबकि…
बीडीओ,थानाध्यक्ष,एवं पुलिस पदाधिकारी दिखे तैनात, ड्रोन कैमरा की भी की गई थी व्यवस्था। राष्ट्र संवाद संवाददाता भगवानपुर,बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड में मुस्लिम भाइयों का पर्व मोहर्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया इसके लिए भगवानपुर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ,बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ,एवं पुलिस बल काफी सक्रिय दिखी ।खुद थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।शाम में भगवानपुर प्रखंड मैदान में भगवानपुर ,बनहरा,दामोदरपुर , बसही,चुरामनचक,सहित अन्य जगहों के ताजिया को लाकर रखा गया और युवकों ने अपने अपने कर्तव्य दिखाए । पुलिस ने किया डीजे को जप्त होगी कारवाई इसी…
जमशेदपुर:एक्सएलआरआइ और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के बीएच एक महत्वपूर्ण एमओयू किया गया. दोनों संस्थानों के बीच लीडरशिप व ग्रोथ माइंडसेट के साथ यह साझेदारी की गयी है. 10 जुलाई को हुई इस साझेदारी के अवसर पर एक्सएलआरआइ की ओर से डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज सबेस्टियन व प्रोफेसर सुनील षाड़ंगी मौजूद थे. डायरेक्टर फादर एस जॉन ने कहा कि प्रतिभा का पोषण करना, नवाचार को बढ़ावा देना और सतत विकास के लिए नेतृत्व गुणों को मजबूत करना दोनों एक्सएलआरआइ की प्रतिबद्धता रही है. इस एमओयू से दोनों ही संस्थानों में इनोवेशन को बढ़ावा मिलने की बात कही. फादर…
रिश्तेदार तथा गॉव-समाज को बताया कि वह 67वीं बी०पी०एस०सी० परीक्षा में पास कर गया है यह भी निकला झूठा। पटना,बिहार:पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला केअपहृत दीपक कुमार पाठक को बरामद कर लिया गया। उसके बाद अपहरण के बारे में उससे पूछ-ताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अपने परिवार, रिश्तेदार तथा गाँव-समाज के नजर में अच्छा बनने के लिए 67वीं बी०पी०एस०सी० परीक्षा का परीक्षाफल का अधिसूचना का गलत नकल कर परीक्षाफल को बनाकर अपने परिवार रिश्तेदार तथा गॉव-समाज को बताया कि वह 67वीं बी०पी०एस०सी० परीक्षा में पास कर गया है तथा 15 जुलाई,…
जमशेदपुर :हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में कार्यकारणी सदस्यों की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि गणपति महोत्सव 2024 के आयोजन से पहले हिन्दू पीठ की सभी ईकाई का विस्तार किया जाए।इसी क्रम में हिन्दू पीठ की महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती कुमकुम सिंह के सुझाव पर रानी सिंह एंव सुधा जौहरी को हिन्दू पीठ महिला शाखा का दोनों को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।कुमकुम सिंह ने बताया कि रानी सिंह योग एवं नेचुरलपैथी में मास्टर ऑफ आर्टस किया है इसके साथ योग विज्ञान और चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है।रानी सिंह झारखंड योग चैंपियनशिप 2011 मे…
जमशेदपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में साकची मंडल अध्यक्ष को उनके सभी बूथों के लिए 50 पौधे समर्पित किये। साथ ही लोकसभा चुनाव में साकची मंडल में अच्छा काम करने के लिए मंडल अध्यक्ष श्री ध्रुव मिश्रा को शॉल ओढा़कर सम्मानित किया। इस दौरान भरत सिंह ने कहा कि “एक पेड़, मां के नाम” अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रकृति की सेवा और मां…
प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार के अपहरण हो जाने की आशंका पुलिस मामले की छानबीन में जुटी जांच के बाद ही हो पाएगा की अपहरण या बात कुछ और है। बेगूसराय :इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सूत्रों के अनुसार बेगूसराय जिला के अम्बा गांव निवासी रामानंद पाठक के पुत्र प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार को पटना के खुसरूपुर स्टेशन से अपहरण किए जाने की आशंका जताया जा रहा है बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार कोसी एक्सप्रेस से ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे इसी दौरान खुसरूपुर स्टेशन से…
बेगूसराय (नगर)बेगूसराय से हावड़ा डायरेक्ट ट्रेन सेवा की मांग को लेकर बेगूसराय रेलयात्री सुविधा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता आंदोलित होगाए हैं इन लोगों ने बेगूसराय से हावड़ा भाया मुंगेर पुल होते हुए ट्रेन नहीं मिलने पर रेल का चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया है ।मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए समीर सिंह चौहान ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक बेगूसराय के रेल यात्रियों के साथ बदस्तूर भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। बेगूसराय से सैकड़ो कारोबारी अपने व्यापार के सिलसिले में कोलकाता आना-जाना करते हैं। बेगूसराय से सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने…
पूजा सिंह की रिपोर्ट साहेबपुर कमाल :थाना की पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ परतार डंडारी के डुमरिया चौक से एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। साथ ही एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस बावत साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि सुचना मिली थीं कि एक तस्कर देशी शराब ले जा रहा है। सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोपहर क़रीब एक बजे परतार डंडारी के डुमरिया चौक से अनोज यादव का पुत्र अंकेश कुमार की गिरफ़्तारी की गई है।