गुस्सायें किसानों ने दो धंटा तक बीज वितरण काउन्टर को बंद करवा कर गुस्से का किया इजहार किया। रविशंकर सिंह की रिपोर्ट मंसूरचक(बेगूसरायर) प्रखंड कृषि कार्यालय मंसूरचक में सरकारी अनुदानित दर पर मिल रहें गेहूं का बीज धटिया वितरण किये जाने से आक्रोशित किसानो ने बीज वितरण को ठप किया और घंटों धंटो बवाल काटा।किसान गोविन्दपुर-1पंचायत के वार्ड संख्या-2 निवासी अशोक महतो,समसा-2पंचायत के विजया टोला निवासी रामसंजीवन राय,भवानीपुर निवासी योगेन्द्र साह,जगत साह,रंजीत साह,नैपुर निवासी किसान नित्यानंद सिंह,उमेश सिंह आदि ने बताया कि गेहूं के बीज के बोड़ी में खाया हुआ,धटिया किस्म का बीज दिया जा रहा हैं जब इसका विरोध किया…
Author: Begusarai Samvad
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । थाना के स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से रुपये निकालकर जाने वाले ग्राहक छिनतई की घटना के शिकार होते रहते हैं । इसी तरह की घटना फिर हुई । मिली जानकारी के अनुसार प्रयागपुर की शाहजहां खातून को अपने खाते से 20 हज़ार रुपये निकालकर जा रही थी । वह बाजार की ओर निकली ही थी कि उसके पैसे छीन लिये गये । पीड़िता ने बताया कि पहले से ही बैंक में मौजूद एक युवक ने पहले उनका निकासी फॉर्म भरकर रुपये निकालने में उसकी मदद की । उसके बाद वह…
छात्रा पूनम व पत्रकार अविनाश झा के हत्या की हो उच्च स्तरीय जांच- एआईएसएफ सभी पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी करे सरकारबि हार राज्य उप ब्यूरो की रिपोर्ट बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से संगठन से जुड़े छात्र बछवाड़ा की छात्रा पूनम एवं मधुबनी के स्वतंत्र पत्रकार अविनाश झा के हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। संगठन के जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार एवं सचिव दुर्गेश नंदन के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों का जत्था पटेल…
अशोक कुमार ठाकुर तेघरा (बेगूसराय)बेगूसराय जिला साक्षरता समिति की स्थापना काल से निरंतर साक्षरता अभियान को अपने लक्ष्य एवं कामयाबी की ओर ले जाने एवं कला संस्कृति के क्षेत्र में बेगूसराय को गौरवान्वित करने मैं कोरिया बसदेवपुर के सीताराम शर्मा का बहुत ही बड़ा भागीदारी व योगदान रहा है। ये अपने कला व संस्कृति के बदौलत कई क्षेत्रों में महारत हासिल कर चुके हैं। चाहे नाट्य कला का क्षेत्र हो, चित्रकला का क्षेत्र हो, पुस्तक एवं अखबारों में डिजाइनिंग का क्षेत्र हो, नई-नई खोज व रिसर्च का क्षेत्र हो, कोई भी बेकार वस्तु को एक अलग रूप देने की बात…
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल क्षेत्र-भ्रमण के क्रम में रविवार को प्रखंड के शंकरपुर टोले में आए । उन्होंनेे ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली । ग्रामीणों ने वर्षों से उपेक्षित रहे शंकरपुर टोले के विकास करने में सहयोग के लिए विधायक से अपील की । उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय का जर्जर स्कूल भवन दिखाया गया और उसके जीर्णोद्धार करवाने का आग्रह किया गया । उनको वर्षों पूर्व बनी और उपेक्षित खुटौना-शंकरपुर सड़क की मरम्मति का आग्रह किया गया । विधायक ने स्कूल भवन तथा सड़क के जीर्णोद्धार…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय: भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत औगन दुग्ध समिति के चुनाव के मतगणा में पंकज चौधरी ने अरुण चौधरी को पराजित कर 16 मतों से विजयी हो गए इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मुकेश कुमार ने दी है । इस प्रकार पंकज चौधरी ने दूसरी बार दुग्ध समिति अध्यक्ष बन गए ,इधर जीत पर कुंदन चौधरी ,दीपक चौधरी, रजनीश चौधरी , रौशन चौधरी ,शिव कुमार चौधरी आदि ने बधाई दी हैं। जीत के बाद पंकज चौधरी ने कहा कि समिति के किसान सदस्यों ने हमें दुबारा जीत दिलाई है उन्हें धन्यवाद देता हूँ । समिति…
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । स्थानीय थाने में सोमवार को शराब विनष्टिकरण किया गया । इस अवसर पर थाने के पास की खाली सरकारी जमीन पर चौकीदारों द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त 994 लीटर शराब जमा की गयी । फिर उसे विनष्ट कर दिया गया । थाने से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2020 से अब तक के मामलों में शराब जब्त कर थाने में रखी गई थी । थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने शराब विनष्टीकरण कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर मधुबनी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार तथा सीओ रमन कुमार, थाने के अन्य कर्मचारी तथा…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विस्कोमान भवन में सोमवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्ष से कहा कि किसानों का घोषित समर्थन मूल्य पर ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदारी करें. साथ ही किसान भाइयों से निवेदन करते हुए कहा कि मानक के अनुसार धान दें. जिसमें ए ग्रेड धान का मूल्य 1960 रुपये प्रति क्विंटल एवं साधारण धान का मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल है. साथ ही रैयत श्रेणी के…
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । ललमनिया थाना क्षेत्र के घोड़मोहना गांव से एक बाइक चोर रंगे हाथ धरा गया । मिली जानकारी के अनुसार लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही गांव के वीरेन्द्र कुमार अपनी बहन के यहां आये थे । उन्होंने बाइक अपनी बहन के घर के सामने लगा दिया और बहन से भेंट करने गये । थोड़ी देर बाद जब वे बाहर आये तो उनकी बाइक गायब मिली । काफी खोजबीन कै बाद भी बाइक का पता नहीं चला । इतने में उन्हें जानकारी मिली कि कोई अनजान आदमी एनएच 104 पर बाइक ठीक करा रहा है…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट बछवाड़ा (बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित रामरुप मध्य विद्यालय रानी के प्रांगन में शनिवार को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में भैरव भारती कबड्डी क्लब द्वारा स्वर्गीय अनिल सुमित स्मृति में दो दिवसीय 47 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरार बिहार राज्य के पांच जिले बेगूसराय,समस्तीपुर,खगड़िया, लख्खीसराय व शेखपुरा से पांच महिला व पांच पुरूष वर्ग के टीम ने भाग लिया। बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड…