रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी)। प्रखंड की पश्चिमी इन्डो-नेपाल सीमा के पास ललमनियां में बहती मुनहारा नदी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई। नदी के सीढ़ीयुक्त पातालगंगा घाट पर स्नान का सिलसिला भोर से शुरू हुआ और दिन ढलते तक लगातार जारी रहा। स्नान करनेवालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर थी। सीमा पार के सिरहा और सप्तरी जिलों के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग स्नान करने आए थे। महिलाओं के स्नान की अलग व्यवस्था थी। उनके लिए वस्त्र परिवर्तन कक्ष बने हुए थे। प्रकाश की भी…
Author: Begusarai Samvad
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय बाजार के राधेश्याम प्रसाद और कंचनबाला की बेटी प्रीति कुमारी ने दो सिल्वर ba मेडल जीतकर खुटौना सहित समूचे जिले का नाम रौशन कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में 14 से 17 नवंबर के बीच 87 वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसमें स्थानीय गांधी चौक की प्रीति ने शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में भाग लिया था। दोनों खेलों के अंडर – 16 उम्र समूह की प्रतियोगिताओं में उसने राज्यस्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इस सफलता से न केवल माता-पिता बल्कि समूचे…
गणेश प्रसाद की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय) – थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव से 5 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर बनवारीपुर गांव से बनवारीपुर निवाशी गणेश साहनी के पुत्र नरेश साहनी एवं कारी देवी पती नरेश साहनी को उसके घर से-लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं दूसरी तरफ थाना परीसर में देशी व विदेशी शराब विनस्ट किया गया ।
रवि शंकर सिंह की रिपोर्ट मंसूरचक(बेगूसराय )बरौनी समस्तीपुर रेलखंड पर साठाजगत रेलवे स्टेशन के गुमती संख्या 28 के करीब शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे बरौनी से समस्तीपुर जाने वाले पैसेंजर ट्रेन में उक्त युवक सवार था और ट्रेन साठाजगत स्टेशन से खुली और गुमटी संख्या 28 से पहले रेलवे लाईन किनारे सिग्नल पोल पास कर रही थी और युवक गेट से बाहर देख रहा था।तभी युवक सिग्नल पोल से टकराकर नीचे गिर पङा और ऊसी समय उसकी मौत हो गयी।युवक के…
ब्यूरो प्रिंस कुमार की रिपोर्ट मधेपुरा (बिहार )2001 इसको आयोजित अपराध गोष्ठी में इन सभी थाना अध्यक्ष द्वारा विशेष कांड का निष्पादन दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जिसके मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है,जो निम्न प्रकार है।1. जय प्रकाश चौधरी पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष उदाकिशुनगंज : – सु – सेवांक 2. पुलिस आवर निरीक्षक अरुण कुमार थाना अध्यक्ष बिहारीगंज थाना:- 2000/रू० पुरस्कार 3. पुलिस अवर निरीक्षक आरती सिंह थाना अध्यक्ष महिला थाना – 2000/रुo पुरस्कार बिहारीगंज थाना के द्वारा विगत एक माह में अपराध एवं अपराधकर्मियों पर नकेल…
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी)। पुलिस महकमा द्वारा बुधवार को शराबबंदी कानून को और भी शख्ती से लागू करने के लिए लौकहा खुटौना और ललमनियां के चौकीदारों की परेड आयोजित की गयी जिसका नेतृत्व फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने किया। ये कार्यक्रम थाना परिसरों में आयोजित किये गये। लौकहा थाना में प्रभारी संतोष कुमार मंडल द्वारा परेड संचालित किया गया जिसमें 30 चौकीदार और सअनि अनिल कुमार, सूरज कुमार सिंह, सुनीता कुमारी एवं रामप्रवेश प्रजापति शामिल हुए। खुटौना थाना में प्रभारी धनंजय कुमार द्वारा परःड संचालित हुई जिसमें 14 चौकीदार एवं पुअनि नंदलाल पासवान, दयानंद यादव तथा…
रतन कुमार को रिपोर्टर खुटौना (मधुबनी) । प्रखंड की मुनहरा नदी के पातालगंगा घाट पर हर साल की तरह इस बार भी पूर्णिमा स्नान के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है । यह घाट अपने नैसर्गिक सौंदर्य को लेकर जाना जाता है । यह प्रखंड की पश्चिमी इन्डो-नेपाल सीमा के पास बहती सदा नीरा मुनाहरा नदी के सुरम्य घाट पर स्थित है । इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान शुक्रवार की रात के अंतिम प्रहर से शनिवार को दिन भर चलेगा । इस स्नान की खास बात यह होती है कि इसमें आधे से अधिक नेपाली क्षेत्र के श्रद्धालू होते हैं…
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट मधेपुरा:- आपको बता दें कि बीते दिनों मधुबनी के बेनिपट्टी में पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज मधेपुरा में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक वेब पोर्टल के पत्रकारों ने एक बैठक कर इस घटना की तीव्र निंदा की है। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि इस अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। इस घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग वेब पोर्टल के पत्रकारों ने की। आक्रोश व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने सरकार से इस जघन्य कांड में शामिल हत्यारों के…
रतन कुमार की रिपोर्ट खुटौना (मधुबनी) । बेनीपट्टी के युवा पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की निर्मम हत्या से स्थानीय पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों में शोक एवं क्षोभ है । समाज के सभी वर्गों के लोगों ने इस हत्या पर शोक व्यक्त की है। सोमवार शाम स्थानीय प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकार रतन कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई। बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने स्व. पत्रकार को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी। इस घटना को व्यवस्था द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा का प्रतीक बताते वक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। मोती लाल मुखिया, रमेश कुमार सिंह, बिंदेश्वर चौधरी, गोपाल…
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट भगवानपुर (बेगूसराय ) भगवानपुर थाना कांड संख्या 249 के फरारी अभियुक्त गाड़ा गांव निवासी भिखारी पासवान,एवं विपिन पासवान को थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया ।