अटकदल, लटकदल, भटकदल, झटकदल, पटकदल PM मोदी ने महागठबंधन को दिया नया नाम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिहार उप ब्यूरो अशोक कुमार ठाकुर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को बेगूसराय के अलाव के मैदान में अपनी दूसरी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। बेगूसराय की जनसभा में पीएम मोदी ने महागठबंधन को नया नाम दिया। पीएम मोदी ने जनसभा में बिहार के वोटरों को समझाने की कोशिश की कि एनडीए और महागठबंधन में क्या फर्क है। उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए है, जिसमें नीतीश जी, मांझी जी, उपेंद्र जी, चिराग पासवान जी, ये सूझबूझ से भरा हुआ नेतृत्व है। भाजपा की हमारी टीम दिलीप जी, सम्राट चौधरी जी, विजय सिन्हा जी से और मजबूती मिलती है। वहीं दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें, लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं।इस महालठबंधन में अटकदल है, लटकदल है, भटकदल है, झटकदल है और पटकदल है।
PM मोदी ने महागठबंधन को दिया नया नाम
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी बीते दो दशक में कोई चुनाव नहीं जीती, लेकिन अपने अहंकार में अटकी हुई है।इसी अहंकार में इन्होंने जेएमएम को झटक दिया, कांग्रेस 35 साल से बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनी है।इस बार आरजेडी ने उसको फिर से पटक दिया । इन लोगों ने वीआईपी को भी पटका दिया।जो लेफ्ट के दल हैं उनको लटका दिया। जब स्वार्थ हावी होता है, लूट खसोट ही लक्ष्य होता है, तो वही होता है जो आरजेडी और कांग्रेस वाले कर रहे हैं।
पीएम ने आगे कहा कि ये लोग पहले टिकट बेचते हैं, फिर घोटाले करते हैं। आप देखिए एक आरजेडी का परिवार है जो बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ज्यादातर लोग अदालत से जमानत पर बाहर निकलकर खड़े हैं।जमानत पर जीने को मजबूर हैं।दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार के भी ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर हैं। बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता है।बिहार में एक ही नारा गूंज रहा है- ‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर से आएगी एनडीए सरकार.’
पीएम मोदी ने युवाओं को ध्यान में रखकर कहा कि जंगल राज वालों ने केवल अपने बेटे बेटियों का भविष्य बनाया। बिहार के नौजवानों का भविष्य तबाह कर दिया।ये बात बेगूसराय का हर घर जानता है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नेताओं ने मखाना का विशाल महिला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को मिथिला पेंटिंग का बना हुआ एक प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय सिंह, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, बछवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, मटिहानी से जदयू प्रत्याशी राजकुमार सिंह, तेघड़ा से भाजपा की प्रत्याशी रजनीश कुमार, बेगूसराय विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कुंदन सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के अलावे अन्य नेता मंच पर उपस्थित थे। मंच संचालन नगर निगम की डिप्टी मेयर अनिता राय ने की


