आयोजक मंडली राधा विनोद मंडल के नेतृत्व में हुआ समारोह का आयोजन
जामताड़ा जिला के गेढ़िया अंचल में मध्य विद्यालय खैरा के प्रशाल में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गीरिश चंद्र मंडल,गेढ़िया अंचल के सेवानिवृत्त शिक्षक ,संकुल साधन सेवी और सहायक अध्यापकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बेहद ही उत्साहित वातावरण में मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक रवीन्द्रनाथ महतो ,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्री महतो ने शिक्षकों के इस पहल की हृदय से प्रशंसा किया।श्री महतो ने सेवानिवृत्त पदाधिकारी तथा शिक्षकों के स्वस्थ्य और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक योग्य और कर्मठ होते हैं ।वे अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान भी कर रहे है।जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा ने जामताड़ा जिला के शिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जामताड़ा जिला के शिक्षकों के अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में सर्वोच्च जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुरस्कार मिला है।उन्होने शिक्षकों को आह्वान करते हुए कहा कि वे कार्यालय मे 7P.M. तक रहते है ।स्कूल अवधि के बाद किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं ।जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने कहा कोई भी परेशानी के समाधान हेतु वे हर समय सहयोग के लिए तैयार है।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के शंखनाद तथा फूलों की वर्षा के साथ आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ तथा छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में उज्जवल कुमार मंडल ,बुलुरानी साधु ,मनोरमा कुमारी,अशोक मंडल ,सहायक अध्यापक में उत्थान सरकार,समींद्र नाथ भुई ,दिलीप घोष ,उमापद मंडल ,सुनील कुमार महतो ,सेवानिवृत्त संकुल साधन सेवी नित्यानंद सिंह को अतिथियों के द्वारा शाल ,डायरी ,कलम तथा बुके देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समारोह के आयोजक मंडली राधा विनोद मंडल ,विद्या सागर,सुखेन मान्ना,निर्मल कुमार,संजय,राजेश कुमार यादव,सत्येंद्र कुमार सिन्हा ,नंद लाल सोरेन ,काजल दास ,नवीन कुमार ,अनूप सिंह ,तपन पटनायक ,स्वप्न मंडल ,बच्चू सिंह ,बर्ज गोपाल मिश्रा ,कुनाल गिरी,संजीव कुमार मिश्र,समाजसेवी सफीक अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक ,शिक्षिका उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण राधा विनोद मंडल तथा मंच संचालन नवीन कुमार ने किया।