नई दिल्ली. असम विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों, असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एजीपी 26 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. जबकि यूपीपीपल 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बाकी 92 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सीटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में असम बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री हेमंत विश्व शर्मा, असम गण परिषद और असम बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी बैठक में मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को भी इस सिलसिले में एक अहम बैठक हुई थी. जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, एजीपी के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, भाजपा नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने भाजपा और एजीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है.