आदिवासी सिंगल अभियान के तहत राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है यह धरना पूर्व सांसद सलखान मुरमू के अध्यक्षता में किया गया है धरने में कई सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आदिवासी युवक युक्तियां शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा इस धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 5 सवाल है उनका जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना होगा। नहीं तो गद्दी छोड़े। पहला सवाल है सरना धर्म कोड बिल को लेकर टालमटोल आखिर क्यों किया जा रहा है दूसरा सवाल संथाली भाषा को अब तक राजभाषा में दर्जा क्यों नहीं दिया गया है तीसरा सवाल है कुर्मी महत्व को एचडी में शामिल करने को लेकर आखिर पहले से हस्ताक्षर क्यों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है चौथा सवाल लिया है मरंगबुरू पहाड़ को जैनों के हाथ में बेचने का काम सरकार ने किया है।
पांचवा सवाल यह है आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार लाने के बदले उनको बरगलाने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर 30 जून को कोलकाता में विश्व सरना धर्म कोड जनसभा का आयोजन किया जाएगा।