मुद्दा बेगुसराय लोकसभा सीट की खास रिपोर्ट
बेगूसराय: लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आते जा रही है त्यों त्यों राजनीति गलियारे में सरगर्मी धीरे धीरे तेज होता जा रहा है ।इन दिनों चाय पान की दुकानों पर भर दिन लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा गर्म रहता है।वर्तमान राजनीति को देखा जाय तो बेगूसराय लोकसभा के सांसद गिरिराज सिंह हैं और वे भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने फिर से एक बार भरोसा जताते हुए बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र से अपना सिंबल देकर एनडीए प्रत्यासी बनाया है।और वे अपना नामांकन 19अप्रैल को करेंगें।वही दूसरी और बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व विधायक और वर्तमान में सीपीआई जिला मंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे अवधेश कुमार राय को सीपीआई ने अपना सिंबल देकर इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है।अवधेश राय अपना नामांकन 18अप्रैल को करेंगें। इन दोनो प्रत्याशी के घोषणा के बाद गिरिराज सिंह,और अवधेश राय अपने अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर आगामी रणनीति बनाने में जुटे हैं।
इस बार होगी बेगूसराय का दिलचस्प चुनाव।
इस बार वर्तमान स्थिति को देखा जाय तो गिरिराज सिंह वर्ष2019के चुनाव में बेगूसराय लोकसभा सीट से करीब4लाख से अधिक मतों से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई थी।
2019 में इंडिया गठबंधन एक जुट नहीं था सीपीआई से कन्हैया कुमार उम्मीदवार थे तो ,राजद से तनवीर हसन, अब वर्तमान स्थिति बदला हुआ है अभी सीपीआई , सीपीएम कांग्रेस,राजद, और वीआई पी ,पार्टी इंडिया गठबंधन में है।
दूसरी औरभाजपा,लोजपा,जदयू,हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है।इस लिहाजे देखा जाय तो गिरिराज सिंह और अवधेश राय का संघर्ष आमने सामने दिख रहा। हालांकि राजनीति चीजें पल पल में बदलती रहती है सभी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की किनका किनका टक्कर है और जनता किन्हें पसंद करती है।पर हाल की स्थिति देखा जाए तो एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन की टक्कर आमने सामने दिख रही हैं।
गिरीराज सिंह का नारा है अबकी बार 400पार तो अवधेश राय का नारा है अबकी बार सिमरिया के पार।
इन दिनों राजनीति कार्यक्रम में गिरिराज सिंह अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते यह कहते दिखते हैं कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सबसे अधिक विकास किया है इसलिए अबकी बार 400 पार तो वही अवधेश राय कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते दिखते हैं कि बेगूसराय में कोई विकास नहीं हुआ और बेगूसराय नाम खराब हुआ की पूरे देश में सबसे प्रदूषित जिला बेगूसराय हैं इस लिए अबकी बार सिमरिया के पार ।विदित हो कि अवधेश राय बेगूसराय जिला के बछबाड़ा विधान सभा के चमथा गांव से आते हैं।वही सांसद गिरिराज सिंह सिमरिया के उस पार लखीसराय के बरहिया गांव से आते हैं इसलिए बाहरी का सबाल उठता आ रहा है।
अगर जनता की मूड की बात करें तो पुरुष की अपेक्षा महिला वर्ग को आज भी नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा दिख रहा है।वैसे तो चार मई को ही सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम करेगा 400 पार या सिमरिया पार ।